सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
रेलवे स्टेशन फाटक से लेकर लघु सचिवालय तक 2 किमी. लंबी सड़क का पीडब्लूडी विभाग द्वारा निर्माण किया गया था। लेकिन यह सड़क अब जगह-जगह टूट चुकी है, जिस कारण आये दिन वाहन चालकों के साथ हादसे होते रहते हैं और उनको चोटें भी लग चुुकी हैं। शहरवासी कुलदीप मोर, संजय बांगड़, सूरजमल नैन, शमशेर सिंह, सुरेश नैन, सोनू, सज्जन शर्मा, फकीरचंद आदि ने कहा कि कैनाल रोड़ पर बनी सड़क कई साल पहले पीडब्लूडी विभाग द्वारा बनाई गई थी, लेकिन इस दौरान यहां से भारी वाहन गुजरने के कारण जगह-जगह से यह सड़क टूट चुकी हैं और गहरे गड्ढे बन गये हैं। उन्होंने बताया कि पीडब्लूडी विभाग द्वारा इस सड़क की मुरम्मत करने के साथ ही लीपापोती करने का काम किया था। उन्होंने बताया कि यह सड़क बाजार को लघु सचिवालय से जोडऩे का काम करती है, जिससे यहां रोजाना हजारों लोगों का गुजरना होता है, फिर भी विभाग इस ओर आंखे मूंदे बैठा है। यही नहीं इस सड़क पर पीडब्लूडी विभाग का कार्यालय भी है, लेकिन फिर भी इस सड़क की अनदेखी की जा रही है। जाहिर है कि पीडब्लूडी विभाग द्वारा बनाई गई अन्य सड़कों का क्या हाल होगा? उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बरसात का मौसम शुरू होने से पहले इस सड़क का निर्माण किया जाये, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से बचा जा सके।
बॉक्स
कैनाल रोड़ पर बनी सड़क के ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। ठेकेदार द्वारा अगले सप्ताह से पेचवर्क करने का काम शुरू करने की हामी भरी गई है। अगर ठेकेदार काम शुरू नहीं करता है, तो उसको ब्लैकलिस्ट किया जायेगा।
कमलदीप राणा
एक्सईएन, पीडब्लूडी विभाग
नरवाना।
Aluminum recycling facility Aluminium scrap reclaiming Scrap metal grading