सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधक समिति ने 12वीं कॉमर्स में छात्र तुषार पुत्र अनिल गर्ग को प्रदेश में दूसरा व तुषार पुत्र ओम प्रकाश द्वारा चौथा स्थान प्राप्त करने पर फूलमालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व प्राचार्य संजय चौधरी व वर्तमान प्राचार्य डॉ. विनोद कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत के बल पर कुछ भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, इसलिए विद्यार्थियों को कठिन परिसिथतियों में भी नहीं घबराना चाहिए, बल्कि उन मुश्किलों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पढ़ाने वाले अध्यापकों संदीप शर्मा, गौतम गर्ग, नितिन मित्तल, श्रेष्ठ, दीपक सिंगला, संजीव गुप्ता को भी प्रबंधक समिति द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रबंधक समिति के प्रधान अनिल आर्य ने कहा कि विद्यालय शिक्षा में निरंतर उपलब्धि हासिल कर रहा है, इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्र सफलता प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर अनिल आर्य, नरेश चंद, इंद्रजीत, रमेश, संजय चौधरी, डा. विनोद कौशिक, ओमप्रकाश, अनिल गर्ग सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Scrap metal conveyance Ferrous scrapyards Iron recyclables processing
Ferrous material transportation, Scrap iron reuse, Metal scrap reclamation solutions
Aluminium recycling outreach programs Aluminium recycling community engagement Scrap metal transportation services
Wow, awesome blog layout! How lengthy have you ever been blogging for?
you make blogging look easy. The whole look of your site
is wonderful, as neatly as the content material! You can see similar here ecommerce