मतलौडा , राजीव शर्मा
-स्थानीय राजकीय महिला कॉलेज में पहुंचने पर मेडलिस्ट छात्रा का कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजबीर सिंह खटकड़ व् अन्य स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार सतीश मथाना खेल प्रभारी ने बताया की इसराना के राजकीय महाविधालय में खेली गई दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मतलौडा राजकीय महिला कॉलेज बीए द्वितीय की छात्रा रजनी ने तीसरा स्थान प्राप्त करके ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा किया। और कॉलेज के साथ – साथ अपने गांव का नाम रोशन कर दिया। छात्रा रजनी का शुक्रवार को कॉलेज में पहुंचने पर जोर दार स्वागत किया गया। प्राचार्य राजबीर सिंह खटकड़ ने छात्रा रजनी को बधाई देते हुए आने वाले समय में और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस मोके पर खेल प्रभारी सतीश मथाना ,डॉ रामनिवास ,डॉ पार्थ व मेडम मंजू,गरिमा आदि मौजूद रहे।
Aluminium scrap environmental impact analysis Aluminium recycling standards Metal waste dismantling
Metal waste reclamation Ferrous metal scrapyard Iron scrap reclamation plant
Ferrous metal repackaging, Iron scrap packaging, Scrap metal management