Rohtak
कोच और उसके परिवार पर हमला,गोलीबारी में बच्चे और उसकी मां समेत पांच की मौत

सत्यखबर, रोहतक
रोहतक में देव कालोनी के निकट स्थित जाट अखाड़े में आज शाम एक व्यक्ति ने कोच परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी…अचानक हुए हमले में परिवार के सदस्य खुद को नहीं संभाल पाए और हमलावर ने एक के बाद एक करके बच्चे और उसकी मां समेत 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया…घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया… घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है…वहीं मौके पर एसपी राहुल शर्मा समेत पुलिस अमला पहुंचा…ओर मामले की जांच सुरु की
सूत्रों के मुताबिक गोली कांड के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है ये कोचों के बीच का झगड़ा है हमलावर भी खुद भी कोच है। मरने वालों में मासूम ढाई साल का बच्चा भी शामिल है…सूत्रों का कहना है कि हमलावर बड़ौदा गांव का रहने वाला सुखविंदर है। हमलावर यहां पर पिछले काफी समय से नौकरी कर रहा था…ब्यूरो रिपोर्ट
Pingback: मौसम में फिर आया बदलाव छाया घना कोहरा – Satya khabar india | Hindi News | न्यूज़ इन हिंदी | Breaking News in Hindi | Satya khabar india News
Pingback: समालखा : खंड के गांव भोड़वाल माजरी में एक करोड़ की लागत से लगेगा बायोगैस प्लांट – Satya khabar india | Hindi News | न्यू