सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस एक महामारी है। यह एक-दूसरे के छूने से फैलती है। इसलिए अपने घर पर रहें और सुरक्षित रहें। यह कथन हल्का विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने जारी एक बयान में कहे। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि उन्होंने नगरपरिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर के सभी 23 वार्डों में सेनेटाइज का छिड़काव करें, ताकि कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी से बचा जा सके। वर्तमान में इसका इलाज एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखना है, जिसमें जनता के सहयोग की बड़ी जरूरत है। अकेले सरकार व प्रशासन कुछ नहीं कर सकते। अगर हमने घर पर रहकर कोरोना को भगाने में सफलता पा ली, तो हमारा अपनी जिंदगी को बचाने में बहुत बड़ा योगदान होगा।
Aluminum recycling best practices Aluminium scrap reusability Metal recycling industry regulations