सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आज समस्त देश जो कोरोना के कहर से जूझ रहा है, तो सरकार द्वारा घर से बाहर ना निकलने के लिए लॉक डाउन लगाया हुआ है। लेकिन कुछ लोग घर में ना रहने के लिए कहते सुने जा रहे हैं कि अगर घर पर रहे, तो उनका काम-धंधा चौपट हो जाएगा और वो खाएंगे क्या। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नरवाना के ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद कौशिक ने तर्क दिया कि प्रकृति की माया के अनुसार जब हमारे घर में किसी की मौत हो जाती है, तब भी 12 दिन हमें घर में रहना पड़ता है। तब भी हम खाना तो खाते ही हैं। फिर कोरोना तो एक महामारी है। जब जान चले जाने की ही नौबत आ जाए, फिर सारा कुछ यहीं धरा-धराया रह जाता है। क्योंकि जब तक हम जिंदा है, तब तक ही ये काम-धंधा, खाना-पीना, तथा घूमना-फिरना है। जब जान ही नहीं रहेगी, तो यह जहान किस काम का।
Scrap aluminum sustainability Scrap aluminium life cycle Scrap metal reclaiming yard services
order lasuna pill – himcolin canada cheap himcolin online
Hello! Your website’s dedication to educating visitors about responsible battery disposal and recycling is commendable, and it’s an admirable initiative Green battery recycling payout See you soon, alligator, and may laughter fill your world