सत्यखबर,चढ़ीगढ़, ब्युरो रिपोर्ट
कोरोना वायरस को लेकर पंजाब में कर्फ्यू लगने के बाद अब हरियाणा में भी लोक डाउन घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है। हरियाणा से पंजाब की और जाने वाले वाहनों की एंट्री पंजाब के लिए बंद कर दी गई है। वहीं पंजाब से आने वाले वाहनों हरियाणा में एंट्री नही दी जा रही है। हालांकि इमरजेंसी वाले वाहनों को आने और जाने दिया जा रहा है।
Aluminum scrap melting process Aluminium drilling scrap recycling Scrap metal reclamation and trading