सत्यखबर, नई दिल्ली, ब्युरो रिपोर्ट
पूरी दुनिया इस समय कोरोना के कहर से जूझ रही है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ चीन के वुहान शहर में जन्मे इस वायरस का असर चीन में कम हो रहा है मगर दूसरी तरफ चीन के युन्नान प्रांत से खबर आ रही है कि यहां एक व्यक्ति की हंता नाम के वायरस से मौत हुई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कह रहे है कि चीन हंता फिर से कोरोना की तरह महामारी न बन जाए।बता दें चीन के युन्नान शहर में हंता वायरस का एक पीड़ित बस में बैठकर जा रहा था। जिसकी बाद में मौत हो गई। प्रशासन ने इसके बाद उस बस में बैठे सभी लोगों की जांच की ताकि इस वायरस के फैलने की सारी संभावनाओं को खत्म किया जा सके।
Aluminum scrap recycling best practices Clean aluminium scrap Industrial scrap metal assessment
buy lasuna pills for sale – buy cheap lasuna himcolin pills