सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्राध्यापक दलबीर चौपड़ा का कहना है कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस जनित आपदा से जूझ रहा है। हालांकि यह बीमारी जानलेवा कम है, पर संक्रामक अधिक है। परंतु भयावह पक्ष यही है कि इसकी कोई प्रतिरोधी दवा विकसित नहीं हुई है और न ही इस पर अधिक शोध हुए है। इससे बचाव का एक मात्र उपाय सामाजिक दूरी है। इसलिये विश्व के अधिकतर देशों में इसे कारगर तरीके के रूप में अपनाया गया है। यदि भारत में कोरोना का चक्र तोडना है, तो लॉकडाउन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा और समाजिक दूरी रखनी होगी। ऐसा करके हम एक जागरूक नागरिक की भूमिका अदा कर सकते हैं।
Sorting aluminum scrap Aluminium scrap industry challenges Scrap metal utilization
Greetings! Your website is exceptional. Join us in advocating for responsible battery disposal and recycling Earnings from used battery redemption Goodbye, my friend, and may compassion fill your heart