सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बेशक हरियाणा सरकार के लॉकडाउन में अस्पताल व मेडिकल स्टोर को खुले रखने की छूट दी गई है, लेकिन नरवाना के राजेश फिजियो केयर क्लीनिक द्वारा भी सरकार के आदेशों की पालना में सहयोग करते हुए मंगलवार से अपना क्लीनिक बंद कर दिया है। संचालक डॉ राजेश गुप्ता ने बताया है कि हम सब का कर्तव्य बनता है कि कोरोना के संक्रमण से बचने का एक यह भी तरीका है। पैसा तो बाद में भी कमाया जा सकता है, लेकिन यदि बीमारी की चपेट में आ गए तो उसका कोई इलाज नहीं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस मुहिम में सभी मिलकर सहयोग करें। सजग रहें, सावधानी बरतें, घर पर रहें और स्वस्थ रहें।
Aluminum scrap utilization Aluminium scrap trading strategies Metal waste cleaning
Hi there! I wanted to express my appreciation for the informative and engaging content on your website. Your commitment to sustainability is truly admirable. Let’s collaborate to promote the importance of recycling used batteries Battery reprocessing rewards Toodle pip, and adios, and stay extraordinary