सत्यखबर, सफीदों:कोरोना महामारी के बचाव के लिए यहां सिंघाना, बहादुरगढ़ व सिंहपुरा गांव के लोगों ने अपनी सीमाएं सील कर दी जहां ना ही किसी व्यक्ति को बाहर जाने दिया और ना ही किसी बाहरी को अंदर आने दिया जाएगा। सिंघाना में चार तरफ से सड़क मार्गों को बंद करके चार-चार लोगों को वहां बिठा दिया गया है। बहादुरगढ़ गांव में रेलवे क्रॉसिंग पर दो लोगों को पंचायत ने बिठा दिया जो यह सुनिश्चित करें कि बहुत ज्यादा जरूरत पडऩे पर ही कोई बाहर जाए और कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश ना करे। इसी तरह सिंघपुरा में दोनों सड़कों को उनके बीच में ट्रैक्टर-ट्राली खड़ा करके रोक दिया गया ताकि कोई बाहर से इस गांव में प्रवेश ना कर सके। उधर गरीबों व असहायों को खाना सुलभ कराने की सेवा समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा निर्बाध जारी रही जिन्होंने दर-दर पर जाकर यह सुविधा दी। समाजसेवी संस्थाओं प्रतिनिधियों के द्वारा नगर में खाने की जरूरत के सैकड़ों परिवारों को सूचीबद्ध कर लिया गया है जिन्हें सुबह व रात को, दो वक्त का खाना नियमित रूप से समाजसेवियों के माध्यम से भेजा जा रहा है।
Aluminium salvage operations Aluminium scrap business development Scrap metal reclamation and salvage
Metal waste recovery and reuse Ferrous material efficiency strategies Iron scrap refurbishment
Ferrous material waste management analysis, Iron scrap disposal, Market intelligence for scrap metal business
buy lasuna paypal – order himcolin without prescription himcolin cost