सत्यखबर, दिल्ली
चीन से निकली कोरोना वायरस की महामारी ने अमेरिका में विकराल रूप ले लिया है. करीब पौने दो लाख लोग यहां इस बीमारी की चपेट में हैं और तीन हज़ार से अधिक अपनी जान गंवा चुके हैं.दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना वायरस महामारी के आगे बुरी तरह से चरमरा गया है. यहां पर अबतक करीब पौने दो लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
ट्रंप बोले- अगले कुछ दिन दर्दनाक होंगे
मंगलवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से रुपरु हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अगले दो हफ्ते काफी दर्दनाक होने वाले हैं. ऐसे में हमें तैयार रहना चाहिए, जो अभी तक हमारे सामने हुआ है उससे बुरा भी हो सकता है.कोरोना वायरस पर डोनाल्ड ट्रंप बोले कि हम हज़ारों लोगों को गंवा रहे हैं और ये संख्या बढ़ती जा रही है.
ये भी देखिए
https://www.youtube.com/watch?v=_LD7zZjWvEA
Aluminium recycling yield enhancement Aluminium scrap yard management Metal residue utilization
Precious metal market dynamics Ferrous metal recycling solutions Iron salvaging solutions
Ferrous material recycling revenue, Iron recycle yard services, Scrap metal recycling solutions