सत्य खबर यमुनानगर (सुमित ओबरॉय) :- कोरोनॉ के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन है जिसके चलते ना कोई सुख में जा सकता है ना दुख में… लेकिन जब किसी की मौत नेचुरल हो तब भी कोई कहीं जा नहीं सकता….जीते जी इंसान डर रहा है..ऐसा ही एक मामला यमुनानगर से सामने आया है….जहां एक बुजुर्ग महिला की नेचुरल डेथ हुई तो डिजिटल माध्यम से सभी ने दुख सांझा कर अफसोस प्रकट किया।
वीओ- वहीं परिवार के एक परिजन ने बताया कि उनकी दादी की मौत हुई है…लेकिन लॉक डाउन के चलते उन्होंने सभी रिश्तेदारों को मना किया है…लेकिन दादी की मौत का दुःख सबको था और ऐसे में सोशल मीडिया के ज़रिए सबको अंतिम दर्शन करवाये गए…. वहीं रिश्तेदार भी सोशल मीडिया पर इस दुःख की घड़ी में वीडियो पर ही अफसोस प्रकट करते और रोते नजर आए….
https://youtu.be/KzXw-W6yQCU
बहराल नेचुरल डेथ पर भी कोरोना किस कदर भारी है….ये इस दुःखद घटना में देखा जा सकता है….वहीं इस दुखद घड़ी में जब सभी साथ नहीं आ पाए तो सोशल मीडिया की मदद से अंतिम यात्रा लाइव हुई….इस अंतिम यात्रा की लाइव की चर्चा हर कहीं हो रही है…सब यही उम्मीद करते है कि जल्द से कोरोना हारे और देश जीते.
Aluminium scrap stockpiling Aluminium scrap recycling certification Metal reclamation and reclaiming yard