निराश्रितों को बांटे जाएंगे भोजन व राशन के पैकेट
सत्यखबर, सफीदों: विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते निराश्रित लोगों की सेवा के लिए सफीदों के कुछ समाजसेवी लोग आगे आए हैं। इन समाजसेवियों ने निराश्रित गरीब लोगों को पके हुए भोजन व राशन के पैकेट वितरण करने का फैसला लिया है। सफीदों क्षेत्र में कुछ स्थानों से ऐसी खबरें ऐसी आई थीं कि कुछ लोग राशन के अभाव में भोजन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी खबरें आने के बाद लोकतंत्र सेनानी रामगोपाल अग्रवाल, उद्योगपति कृष्ण राठी, बंधू सेवा संघ के अध्यक्ष रामेश्वर दास गुप्ता, पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन व ठेकेदार सतबीर शर्मा समेत अनेक समाजसेवी आगे आए और उन्होंने फैसला लिया कि वे ऐसे निराश्रित लोगों को पका हुआ भोजन व राशन उपलब्ध करवाएंगे। इसी को लेकर नगर के ऐतिहासिक खानसर चौंक पर स्थित स्वामी निगमबोध विद्यापीठ में भोजन बनवाने का कार्य शुरू किया गया और उस तैयार भोजन को पैक करके जरूरतमंद लोगों में जाकर बांटा गया। इसके अलावा आगे आने वाले दिनों में पके हुए भोजन के साथ-साथ व्यापक रूप से राशन वितरण करने की भी योजना बनाई जा रही है। लोकतंत्र सेनानी रामगोपाल अग्रवाल ने कहा कि आज देश बड़ी विकट स्थिति से गुजर रहा है और समाज में आपसी सहयोग की आवश्यकता है। समाज में बहुत से ऐसे लोग है जो गरीब बस्तियों, झौपडिय़ों व अस्थाई रूप से निवास करते है और उनके पास इस आपदा की घड़ी में सरकार द्वारा घोषित सहायताओं का लाभ लेने के लिए ना तो कोई बैंक खाता, ना कोई कागजात है और ना ही राशन कार्ड वगैरह है, ऐसे लोग इस विपदा की घड़ी में अम्त्यंत दुखी है। ऐसे लोगों के पास ना तो भोजन है और ना ही भोजन पकाने के लिए राशन व उचित प्रबंध है। उन्ही लोगों की सेवार्थ यह कार्य प्रारंभ किया गया है और उन्हे उम्मीद है कि इससे इन निराश्रित लोगों को कुछ ना कुछ राहत अवश्य पहुंचेगी। हम सबका दायित्व है कि कोई भी बाहर से आया हुआ या निराश्रित व्यक्ति भूखा ना रहे।
Aluminium scrap repackaging Aluminum waste management solutions Scrap metal investment opportunities