दीपक चौहान ने जारी किए हैल्पलाईन नंबर
सत्यखबर, सफीदों: कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी में पूरे देश में लाकडाऊन है और कुछ लोग इंसानियत का धर्म निभाते हुए सेवाभाव में जुटे हुए हैं। उन्ही सेवाभावी लोगों में गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष योगी दीपक चौहान व उनकी टीम है जो बेजुबान गौवंश व अन्य जीवों की सेवा में लगे हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान गौरक्षा दल की टीम शहरभर व आसपास के गांवों में घूम-घूमकर बेसहारा गौवंश व अन्य जीवों के चारे व पानी की व्यवस्था में लगी हुई है। इस महामारी के प्रकोप के चलते सरकार के आदेशों और स्वयं की जिंदगी की हिफाजत के लोग दूबके हुए है लेकिन उससे इतर योगी दीपक चौहान व उनकी टीम को आधी रात को भी कहीं से गौवंश या अन्य बेजुबानों के भ्भूखे होने की बात पता चल जाए तो वे उनकी भूख शांत करने के लिए तुरंत दौड़ पड़ते हैं और उन्हे चारा डालकर व उनका उपचार करके ही दम लेते हैं। गौरतलब है कि दीपक चौहान व उनकी टीम ने पिछले कई वर्षों से गौसेवा व बेजुबानों की सेवा में लगाया हुआ है और उसी का असर है कि दीपक चौहान गौरक्षा में एक बड़ा नाम बन ख्चुके हैं।
घायल व लाचार गौवंश की सेवा व संभाल के लिए दीपक चौहान ने सरकार व प्रशासन की मदद से सफीदों की नहर पटरी के ऊपर श्रीगणेश विकलांग गौशाला की स्थापना की हुई है। दीपक चौहान इस विकलांग गौशाला में केवल लाचार व घायल गौवंश को ही दाख्ख्खिल करते है और उसकी सेवा में तब तक कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाती जब तक कि वह पशु पूरी तरह से तंदरूस्त ना हो जाए। दीपक चौहान अपनी टीम के सदस्यों के साथ खुद बुरी तरह से घायल गौवंश की मरहम पट्टी करते है और यहीं नहीं अगर किसी पशु के शरीर के किसी हिस्से में पड़े कीड़े भी निकालने पड़ जाए तो वे अपने हाथों से निकालने में भी गुरेज नहीं करते। सरकार के लाकडाऊन के कारण लोग अपने-अपने घरों में हैं और सड़कों व गलियों में गौवंश व पशुओं को पेट भरने के लाले पड़ गए है। ऐसी स्थिति को देखते हुए दीपक चौहान श्रीगणेश विकलांग गौशाला की एंबूलेस में खुद खेतों से काटा हुआ हरा चारा, खल व पानी लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं। कहीं भी उन्हे कोई भी पशु नजर आ जाए वे तुरंत गाड़ी को रोककर उन्हे चारा डालते है और जिस पशु को किसी इलाज की आवश्यकता है उसे वे उपचार भी दे रहे हैं। दीपक चौहान की टीम की क्षेत्रभर में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। योगी दीपक चौहान का कहना है कि इस विपदा की घड़ी में में सभी अपने अपने माध्यम से सेवा कर रहे हैं लेकिन इन बेजुबानों की ओर किसी का ध्यान नहीं था। ऐसी स्थिति म्में इन बेजुबान प्राणियों का क्या होगा, इसलिए लगातार चार दिन के लॉकडाउन से ही रोजाना इन बेजुबानों के लिए वे अपने साथियों में रिंकू, सन्नी, साहिल, बोबी व मनीष को साथ लेकर चारे पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। दीपक चौहान का कहना है कि उनमे व उनकी टीम के अंदर गौवंश व बेजुबानों की सेवा व संभाल का एक जज्बा है। वे सोचते हैं यह सेवा उन्होंने भगवान ने दी है और वे भगवान का आदेश मानकर इस सेवा में लगे हुए है। दीपक चौहान ने बताया कि इस आपादा की स्थिति बेजुबानों की सेवा के लिए हैल्पलाईन नंबरों 9996854727, 8570857030 व 7056808428 पर हरसमय सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
Aluminium oxidation scrap recycling Aluminium recycling transportation optimization Metal recycling and redistribution
Metal recuperation yard Ferrous material reliability standards Iron waste reclamation depot
Ferrous material CSR strategies, Iron waste utilization, Metal scrap reclamation process