चंडीगढ़, 5 अप्रैल – कोरोना महामारी से निपटने के लिए जननायक जनता पार्टी के सभी विधायक आगे आए है। पार्टी के विधायकों ने निर्णय लेते हुए अपने एक माह का वेतन “मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष’’ में दिया है। इस बारे पार्टी के गुहला से विधायक एवं जेजेपी विधायक दल के उपनेता ईश्वर सिंह ने पत्र के माध्यम से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को सूचित कर दिया है। ईश्वर सिंह ने कहा कि आज पूरा हरियाणा प्रदेश व राष्ट्र कोरोना नामक संक्रमण से बुरी तरह ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर इस भयंकर बिमारी को परास्त करने के लिये हर संभव प्रयत्न कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में जननायक जनता पार्टी सरकार व प्रदेश की जनता के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस भयंकर आपदा को परास्त करने के लिये हरियाणा जेजेपी के सभी विधायक अपने-अपने एक माह का वेतन ’’मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष’’ में देकर योगदान कर रहे है।जेजेपी विधायक दल के उपनेता ने हरियाणा विधानसभा स्पीकर को सूचित करते हुए आग्रह किया कि जेजेपी के सभी विधायकों की एक माह की तन्ख्वाह “मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष’’ में देने बारे आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही करें ताकि कोरोना महामारी के खिलाफ सभी के सहयोग से एक मजबूत लड़ाई लगातार जारी रहे।साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगे भी इस खतरनाक कोरोना वायरस से निपटने के लिए जेजेपी प्रदेश व राष्ट्र के हित में सरकार के साथ खड़ी है और हर समय हर संभव मदद के लिए तत्पर है।
Aluminium scrap imports Scrap aluminum sustainability Metal waste sorting center