सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट है और हर कोई अपनी एकजुटता की आहुति डाल रहा है। हर कोई खाने का सामान या मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करके इंसानियत का धर्म निभा रहा है। आपदा की घडी मे अपने देशवासियों के साथ खडा होना समाज सेवा नहीं बल्कि एक अनिवार्य कर्तव्य है। कोरोना राहत कोष में योगदान को लेकर हरियाणा राज्य फार्मेसी कौंसिल के पूर्व प्रधान केसी गोयल की अपील पर नरवाना के कैमिस्टों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। केसी गोयल ने एसडीएम जयदीप कुमार को तहसीलदार अजय सिंह के द्वारा 57 हजार 500 रूपए की राशि हरियाणा कोरोना रिलिफ फं ड मे प्रेषित की है। पूर्व अध्यक्ष केसी गोयल ने बताया कि जिला औषधि निरिक्षक मनदीप मान के दिशानिर्देश व सहयोग से शहर के कैमिस्टों द्वारा कोरोना रिलिफ फंड के लिए राशी एकत्रित की गई है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश के लिए यह संकट और धैर्य की घड़ी है। सभी को इस समय प्रशासन के साथ खड़ा रहना चाहिए। इस अवसर पर देवेन्द्र गोयल, राजेश शर्मा, ईश्वर गर्ग, जितेन्द्र गर्ग, संदीप, विजय गोयल, अनिल मित्तल, अशोक गर्ग सहित कई कैमिस्ट मौजूद रहे।
Scrap aluminium baling Aluminium scrap disassembly Scrap metal reclamation and reprocessing facility
Metal scrap utilization Ferrous material lean practices Iron waste recovery plant
Ferrous material consumer outreach, Iron scrap reprocessing services, Scrap metal business ethics
Scrap aluminum inspection Aluminium scrap demand-supply analysis Metal scrap processing plant