सत्यखबर, सफीदों: कोरोना लॉकडाऊन को लेकर उपायुक्त आदित्य दहिया ने सफीदों क्षेत्र का दौरा किया। उपायुक्त यहां बाईपास नाके पर उतरे और अधिकारियों से बातचीत करके प्रबंधों का जायजा लिया। सफीदों में तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत उपायुक्त गांवों में दौरे के लिए निकल गए। उपायुक्त आदित्य दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाऊन का कडाई से पालन करवाएं। बिना वजह कोई वाहन चालक व व्यक्ति सड़कों पर नहीं दिखना चाहिए। इसके अलावा जरूरी सेवाओं की दुकानें खुली रहेगी और यह सुनिश्चिख्त किया जाए कि अनावश्यक दुकानें नहीं ख्खुलनी चाहिए। इसके अलावा दुकानों के बाहर भ्सामान लेने वालों की भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए। डा. आदित्य दहिया ने बताया कि जींद जिला के लोग घरों में रहकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। लोगों के सहयोग के मद्देनजर अभी तक जिला में कोरोना वायरस से ग्रस्त कोई भी केस सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाऊन के दौरान लोगों का सभी खाने-पीने व अन्य प्रकार की जरूरी चीजें निर्बाध तरीके से उपलब्ध करवाई जा रही है। सफीदों शहर में 17 दुकानों को खुले रखने की अनुमति प्रदान कर दी गई है और सफीदों खंड में 45 दुकानों को खुली रखने का प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सफीदों की जाट धमार्थसभा भवन में क्यूरॉनटाईन सैंटर स्थापित किया गया है। आइसोलेशन सैंटर में सभी प्रकार की चिक्तिसा सुविधा अविलंम्ब उपलब्ध हो इसके लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के लोगों की सुविधा के लिए लघु सचिवालय के कमरा नम्ंबर 216 में कन्ट्रोल रूम स्थापित करवाया गया है। कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01681-245206 व 246820 तथा टोलफ्री नंबर 1075 से किसी भी समय सम्ंपर्क किया जा सकता है।
फोटो कैप्शन 4.: अधिकारियों से बात करते हुए उपायुक्त डा. आदिम्त्य दहिया। sa
Aluminium scrap carbon emissions Aluminum scrap inventory Metal recovery and reprocessing facility