चंडीगढ़, 5 अप्रैल।6 अप्रैल को जननायक स्व. चौधरी देवीलाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जननायक जनता पार्टी ने गरीब, किसान वर्ग के मसीहा ताऊ देवीलाल को नमन किया है। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर वे ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि अपने घर में ही रहकर श्रद्धाभाव से मनाए।उन्होंने कहा कि कोराना वायरस के चलते इस संकट की घड़ी में लॉकडाउन तक जेजेपी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने आस–पास के गांव व मोहल्ले में रह रहे जरूरतमंद व गरीब लोगों की सहायता करते हुए उनके लिए खाने और रहने की उचित व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने कहा कि हर जगह केवल दो या तीन पार्टी के पदाधिकारी ही प्रदेशभर में स्थापित जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमाओं पर जाकर साफ–सफाई करते हुए उन्हें स्नान करवाएं व उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।
निशान सिंह ने अपील की कि इसी तरह जननायक सेवा दल, इनसो व ताऊ देवीलाल में आस्था रखने वाले सभी भगत भी कोरोना वायरस से बने हालात में लॉकडाउन तक किसी भी जरूरतमंद के घर का चूल्हा ना बुझने दें। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का यही उचित समय है इसलिए सभी जनसेवक के रूप में कोरोना वायरस से लड़ते हुए जरूरतमंदों की सहायता करें।
उन्होंने कहा की जिस तरह जननायक चौधरी देवीलाल ने अपने जीवनकाल में हमेशा गरीब किसान, कमेरे वर्ग की मदद की, उसी तरह आज कोरोना वायरस से पैदा हुई गंभीर स्थित में ताऊ देवीलाल के प्रत्येक भगतजन जनसेवा करें।जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि स्व. चौधरी देवीलाल जन–जन के जननायक हैं। उन्होंने कहा कि आज उनकी सोच और नीतियों के चलते पूरा देश उन्हें श्रद्धाभाव से किसान, मजूदर व कमेरे वर्ग के मसीहा के रूप में याद करता हैं। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि आज की युवा पीढ़ी को चौधरी देवीलाल जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।
Aluminium scrap sustainability initiatives Aluminium recycling monitoring Metal waste remolding
Metal recuperation services Ferrous waste reprocessing solutions Iron recovery plant
Ferrous material reliability standards, Iron scrap brokering, Scrap metal regulations