सत्यखबर तोशाम (अनुपम शर्मा) – एसडीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर कस्बा तोशाम में स्थित निजी अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना से घबराने की बजाय सावधानी बरतने, आपसी तालमेल से कार्य करने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए।
स्थानीय उपमण्डल परिसर में आयोजित की गई बैठक में एसडीएम ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्कूल एवं कॉलेज बन्द कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया की इसके अतिरिक्त सामाजिक, धार्मिक तथा ऐसे सामूहिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा, जहां पर 200 से अधिक व्यक्ति एकत्रित होते हों। उन्होंने बताया की कोरोना को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति एहतियात बरते और स्वच्छता पर ध्यान दे। उन्होंने कहा की राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध किए जा चूकें हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया की वे अस्वस्थ महसूस होने की स्थिति में नीम, हकीमों एवं झोलाछाप से बचे तथा चिकित्सक से अपना ईलाज करवाएं।
उन्होंने कहा की खाद्य, नागरीक आपुर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग एवं स्वास्थय विभाग की टीमों द्वारा मेडिकल स्टोर पर मास्क की कालाबाजारी रोकने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है ताकि मास्क का एमआरपी से अधिक रेट न वसूल किया जाए। नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाईन नम्बर 7027847102 जारी किया गया हैं। उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए तोशाम के सरपंच देवराज गोयल को निर्देश दिए की वे कस्बा में होर्डिग्स, फलैक्स तथा पोस्टर चस्पा करने के अतिरिक्त पम्पलेट वितरित करवाऐं। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी चिकित्सकों से कहा की वे आपसी तालमेल के साथ कार्य करें।
स्थानीय नागरिक अस्पताल के प्रभारी डा. जितेन्द्र कुमार ने सभी निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से कहा की वे अस्पतालों मे खांसी व जुकाम के रोगियों का अलग कक्ष, ओपीडी व इंद्राज करें। उन्होंने चिकित्सकों से आपदा की स्थिति के दृष्टिगत अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया की वे व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दे, साबुन से लगातार हाथ धोते रहें, छिकनें व खासनें के दौरान अपना मुहं ढकें तथा सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। उन्होंने कहा की अफवाहों और आधारहीन सूचनाओं पर विश्वास न करें। जिस व्यक्ति में खांसी, जुकाम के लक्ष्ण हो उससे दूरी बनाएं। नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोयें।
बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी दिपिका बजाज, कान्ता यादव, डा. ओ.पी.गोयल, अश्वनी बजाज, नवनीत शर्मा, कुलदीप शर्मा, चेतन, नरेन्द्र, संदीप टाक, पूजा पंघाल, पूजा दलाल, प्रोमिला शर्मा, सुमित कौशिक, अजय कौशिक व मुकेश कौशिक रीडर धर्मबीर सिंह, स्टैनों अश्वनी सहित अनेक निजी अस्पतालों के प्रतिनिधी उपस्थित थे।
Aluminium recycling innovation trends Aluminium scrap profitability Metal recycling infrastructure