सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – कोरोना वायरस के चलते देश प्रदेश व विश्व में परेशानी व आर्थिक नुकसान गहरा गया है अधिक भीड न इक्कठा होने के सरकारी आदेशों के लागु हो जाने के बाद फिल्म इंडीस्ट्री भी बुरी तरह से चरमरा गई है। इसका प्रभाव बडे शहरों के साथ छोटे शहरों में भी देखने का मिल रहा है। ऐसा ही एक उदाहरण टोहाना के एकमात्र मल्टीपेलक्स रिटस का है जहां पर कोरोना वायरस के चलते इसे 31 मार्च के लिए बन्द कर दिया है।
इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए रिटस मलटीपेलक्स के संचालक रमेश कुमार ने बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार मल्टीपेलक्स को अगले आदेश 31 मार्च तक बन्द कर दिया गया है।
उन्होनें बताया कि इससे उन्हें आर्थिक हानी उठानी पडेगी। उनका कहना था कि इससे पहले भी वो आर्थिक घाटे में ही चल रहे है। इससे उनकी व्यवस्था चरमचा जाएगी। मगर सरकारी आदेश व जनहित में उनहोंन अपना मल्टीपलेक्स बन्द कर दिया है।
Aluminium shredding Aluminium recycling policy Scrap metal disassembly
Scrap metal reclamation services Ferrous material demand forecast Iron scrap handling
Ferrous scrap salvage, Iron scrap utilization services, Scrap metal weighing services
strelkaproject.com
팡지판은 기분이 좋아 미소를 지으며 “예, 예, 예”라고 말했다.