सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए इंतजाम करवाये जा रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं, कि कोरोना वायरस महामारी की आड़ में दुकानदार कालाबाजारी न करें और लोगों को निर्धारित रेट पर सामान उपलब्ध हों। इसके लिए हर जिले के उपायुक्त द्वारा दाल, चावल, चीनी, आटा के निर्धारित रेट पर बेचने के लिए दुकानदारों को आदेश दिये हंै। लेकिन वहीं नरवाना में किरयाणा व परचून दुकानदारों ने लोगों से निर्धारित रेट से ज्यादा दाम वसूलने शुरू कर दिये हंै। जिससे लोगों को अपनी जेब पर डाका पड़ता जा रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी इस ओर आंखे मूंदे बैठे हैं। लोगों ने बताया कि जहां दाल 90 रूपये में मिलनी चाहिए, वो ही 150 रूपये तक बिक रही है। चीनी 36 रूपये की बजाय 40 रूपये बिक रही है। आटा 25 रूपये की जगह 40 से 50 रूपये बिक रहा है। सरसों का तेल भी 90 रूपये की बजाय 105 रूपये तक बिक रहा है। लोगों ने बताया कि दुकानदार प्रिंट रेट की चीजों के भी ज्यादा रूपये वसूल रहे हैं। जब दुकानदारों को ज्यादा रूपये क्यों लेने की बात कही जाती है, तो दुकानदार कहता है कि पीछे से रेट बढ़ गये हैं। शहरवासी व ग्रामीणों ने कोरोना वायरस महामारी की आड़ में कालाबाजारी कर रहे दुकानदारों पर कारवाई करने की मांग की हैं।
बॉक्स
दुकानदार अगर निर्धारित रेट से ज्यादा दाम वसूल कर रहा है, तो शहरवासी व ग्रामीण उनको शिकायत दें। वे अवश्य ही दुकानदारों पर कारवाई की जायेगी। दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी नहीं करने दी जायेगी।
जयदीप कुमार, एसडीएम
नरवाना।
Aluminium salvage operations Scrap aluminium sourcing strategies Metal recovery and reuse
Greetings! We’re big fans of the informative content on your site. You’re doing a great service. Let’s discuss a partnership to promote our high-price used battery buyback program Best prices for batteries Until we meet again, take care, and may laughter lift your spirits