सत्यखबर गुरूग्राम (मुकेश बघेल) – जिला में कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव उपायों के बारे में जमीनी स्तर तक लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं ताकि आमजनता इन बचाव उपायों को जाने और समझकर स्वयं को इस वायरस संक्रमण से बचा सके।
इस दिशा में गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने आज जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सिंह व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान को ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस को जिला में फैलने से रोकने के लिए जरूरी है कि आमजनता को बचाव उपायों के बारे मे जागरूक किया जाए क्योंकि उपचार से बेहतर बचाव है। उन्होंने कहा कि सभी जागरूक होकर सावधानी बरतेंगे तो इस वायरस के प्रसार को हम रोक सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के माध्यम से गुरूग्राम की सभी ग्राम पंचायतों में मुनादी करवाई जाएगी और कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी डूज एंड डोन्ट्स अर्थात् करने योग्य एवं ना करने योग्य कार्यों के बारे में पोस्टर, फलैक्स आदि डिस्पले सामग्री से ग्रामीणों को अवगत करवाया जाएगा। इसी प्रकार, जिला राजस्व अधिकारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे नियुक्त राजस्व विभाग के अमले का इस प्रचार में सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में जगहों को सैनीटाइज या डिसइंफेक्ट करने अथवा संक्रमण मुक्त करने की जिम्मेदारी नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निभाई जा रही है। गुरूग्राम के लघु सचिवालय में भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव उपायों के बारे में स्टैंडीज तथा प्रचार सामग्री डिस्पले की गई है ताकि यहां आने वाले लोगों को इन उपायों की जानकारी मिल सके। यही नही, कंस्ट्रक्शन वर्करों को इन उपायों के बारे में अवगत करवाने के बारे में श्रम विभाग तथा औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिला में अन्य बिल्डर अथवा डेव्लेपर द्वारा बनाई जा रही बिल्डिंगों में लगे श्रमिकों तथा कारीगरों तक यह जानकारी पहंुचाने के लिए नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
खत्री ने यह भी बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन के तहत चलाई जा रही रोड़वेज बसों को प्रतिदिन नियमित रूप से संक्रमण मुक्त करने के लिए उनमें स्प्रे करवाया जा रहा है। यही नही , अब बसों में बचाव उपायों अथवा डूज एंड डोन्ट्स को चस्पा करवाया जाएगा ताकि उनमें सफर करने वाली सवारियों को इन उपायों की जानकारी हो सके। इसी प्रकार, रेलवे में सावधानियां बरतने के लिए रेल मंत्रालय के गुरूग्राम में नियुक्त स्टेशन अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को निर्देश भेजे गए हैं। मैट्रो स्टेशन तथा मैट्रो के अंदर डी-कंटेमिनेशन कार्य करवाने के लिए संबंधित एजेंसियों को हिदायत दी गई हैं। प्राइवेट कैब को संक्रमण मुक्त करवाने के लिए पहले ही कैब चालकों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
संक्रमण मुक्त बनाने के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को लेकर कई सोशल मीडिया आदि पर कई सूचनाएं चल रही है। ऐसे में जरूरी है कि लोगों को पता होना चाहिए कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावनाओं को कैसे कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो वे लापरवाही ना बरतें और तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें और साबुन से हाथ धोते रहें।
उन्होंने कहा कि लोग छींकने और खांसते समय अपना मुंह ढकें। जब भी व्यक्ति को अपने हाथ गंदे दिखाई दें तब अपने हाथों को साबुन और बहते पानी से जरूर धोएं। इसके अलावा, अपने हाथों को अल्कोहल आधारित हैंड वाश या साबुन और पानी से साफ करते रहें। प्रयोग करने के बाद टिशू पेपर को तुरंत किसी बंद डिब्बे में फेंक दे। अस्वस्थ होने पर डाक्टर से जरूर मिलें। यदि व्यक्ति पिछले दिनों कोरोना वायरस से प्रभावित देश से लौंटें है और आप में उपरोक्त लिखित लक्षण महसूस हो रहे हैं तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क करें।
उन्होंने बताया कि यदि व्यक्ति को खांसी या बुखार का लक्षण है तो किसी के संपर्क में ना आए। इसके अलावा, वे सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें। कच्चे अधपके मांस का सेवन ना करे और जानवरों के वध किए जाने वाले स्थानों पर ना जाएं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी प्रकार की अफवाह या आधारहीन सूचनाओं पर विश्वास ना करें और सर्तकता बरतते हुए काम करें।
Scrap metal yards accepting aluminum Aluminium scrap punching Scrap metal investment opportunities