सत्यखबर, नई दिल्ली
कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में रोना वायरस संकट के कारण पैदा हुए हालात पर चर्चा की…मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी देश के साथ खड़ी है.वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में मनमोहन सिंह ने कहा, ‘कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी देश के साथ एकजुट होकर खड़ी है.
‘
बता दे की CWC की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. सोनिया ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगातार टेस्टटिंग की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टर, नर्स और हेल्थ वर्कर को समर्थन की जरूत है और उन्हें सारी सुविधाए मिलनी चाहिए. CWC की बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपनी बातें रखी. उन्होंने बताया कि पंजाब में इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए क्या-क्या तैयारियां की जा रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=78Grn-i41Dg
Aluminium scrap sales Scrap aluminium supply network Metal reclamation company
Metal waste reclaiming yard Ferrous scrap regulatory compliance Iron recycling center
Ferrous material company identity, Scrap iron reclamation operations, Scrap metal reclamation and recycling facility