सत्यखबर गुरूग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री के दिशा-निर्देशानुसार आज जिला के भीड़-भाड़ वाले विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से बचाव को लेकर डी-कन्टेमिनेशन अर्थात् दवा छिड़काव का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आज भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आईसो प्रोफाइल एल्कोहल स्प्रे करवाया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमों को फील्ड में भेजा गया है और उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्प्रे का छिड़काव करें।
उपायुक्त के इन निर्देशों को अमलीजामा पहनाते हुए आज लघु सचिवालय में एक बड़े स्तर पर डी-कन्टिमिनेट अभियान चलाया गया। उपायुक्त ने कहा कि सरल केंद्र में रोजाना हजारों लोगो का आना जाना रहता है जिसके चलते यहां पर टीम द्वारा डी-कन्टिमिनेशन का कार्य किया गया है। लघु सचिवालय में बने सरल केंद्र के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर थर्मल स्कैनर का इस्तेमाल किया जा रहा है और यहां आने जाने वाले सभी लोगो की स्कैनर्स के जरिए जांच की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि आज जिला के लघु सचिवालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, न्यायायिक परिसर, शापिंग मॉल, कम्युनिटी सैंटर, पुलिस आयुक्त कार्यालय, डीआरडीए, एसडीएम कार्यालयों, तहसीलों सहित विभिन्न स्थानों पर आईसो प्रोफाइल एल्कोहल स्प्रे करवाया गया। कोरोना से बचाव को लेकर स्प्रे के लिए जिला में 28 टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें विभिन्न स्थानों पर जाकर कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से बचाव को लेकर डी-कंटेमिनेट करेंगी ताकि इसके प्रभाव को कम किया जा सके।
मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने बताया कि हमारा प्रयास है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जाए और सावधानी रखते हुए इस दिशा में समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने बताया कि लोग इस समय केवल बहुत जरूरी या समयबद्ध कार्य ही करें और अन्य कार्यों को कम से कम 15 दिन तक टाल दें। इसी कड़ी में सरल केन्द्रों में भी वे ही कार्य करवाए जा रहे हैं जो आवश्यक हैं तथा जिन कार्यों को टाला जा सकता है, उन्हें एक बार रोक दिया गया है ताकि लोगों का ज्यादा जमावड़ा ना हो।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार की गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करे। साथ ही इस समय किसी भी सामाजिक, धार्मिक, खेल गतिविधियां, आदि अन्य कार्यक्रमों में जाने से बचें जहां ज्यादा लोग एकत्रित हो रहे हो। उपायुक्त ने जिला में स्थित कंपनियों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी अपील की है कि यदि संभव हो तो घर से काम करवाने को प्राथमिकता दें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हाल को बंद किया गया है। स्थिति मे सुधार आने उपरांत इन्हें दोबारा सामान्य किया जाएगा।
Aluminium scrap remelting Scrap aluminium baler Metal residue reclamation