सत्यखबर, दिल्ली
कोरोना लगातार बढ़ता ही जा रहा है…. कोरोना के विकराल रूप से जूझ रहे अमेरिका ने महासंकट के बीच भारत से मदद मांगी, तो वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल भी किया. हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई को लेकर मचे विवाद के बीच अब भारत के विदेश मंत्रालय ने सफाई पेश की है और कहा है कि पहले भारत में इसकी जरूरतों और स्टॉक को परखा जाएगा और उसी के बाद सर्वाधिक प्रभावित देशों को मदद पहुंचाई जाएगी.
बता दे की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव की ओर से बयान जारी किया गया. विदेश मंत्रालय ने कहा है, ‘हमारी प्राथमिकता ये है कि जरूरत की दवाइयों का देश में भरपूर स्टॉक हो, ताकि अपने लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके. इसी के चलते कई दवाइयों पर कुछ समय के लिए निर्यात पर रोक लगाई थी, लेकिनलगातार नए हालात को देखते हुए सरकार ने 14 दवाइयों से निर्यात की रोक हटा दी है’.
https://www.youtube.com/watch?v=RsSmOkAbGiM
Aluminum scrap material testing Aluminum recycling collection Metal waste handling
Aluminium recycling processing solutions Aluminium electrical components scrap recycling Scrap metal reclamation facility