सत्यखबर, दिल्ली, ब्युरो रिपोर्ट
देश भर में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन नए मरीजों का पता चल रहा है. देश के लगभग हर राज्य से मरीज सामने आ रहे हैं. अब तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमति मरीजों का आंकड़ा 1000 पार हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 24 तक पहुंच गई है.
लॉकडाउन के कारण जहां तहां फंसे लोग
आपको बता दे की देश में लॉकडाउन का आज पांचवां दिन है. लोग जहां तहां फंसे हैं जिनकी मदद में राज्य सरकारें उतरी हैं और उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है बुजुर्गों को जिनके अपने दूर हैं और उनके लिए जरूरत का सामान जुटाना भी मुश्किल हो रहा है. कोरोना की वजह से घर के बाहर फंसे लोग परेशान हैं तो कुछ लोग घर के अंदर नए तरह की परेशानी झेल रहे हैं.
किसानों पर भी कोरोना का संकट
वहीं अगर बात की जाए किसानो की तो किसानों पर कोरोना संकट की मार जबरदस्त पड़ी है. बेमौसम बारिश और ओले से जो फसल बचकर तैयार हुई उसकी कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे. फूलों और सब्जियों का बाजार भी मंदा है.
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=R9c0z6XjrFM
Aluminum packaging scrap Aluminium scrap green initiatives Metal scraps recovery