सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जब लक्ष्य निर्धारित हो और वहां तक पहुंचने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए जाएं, तो कोई भी बाधा आड़े नहीं आ सकती। कुछ ऐसा ही जज्बा लिए हुए हैं गांव दनौदा के दो युवक गौरव शर्मा और योगेश कुमार। इन दोनों ने अन्य जागरूक लोगों के साथ मिलकर समस्त दनौदा गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव करने का बीड़ा उठाया, जो ग्रामवासियों के सहयोग से सिरे भी लगा। उन्होंने विश्व स्तर पर फैली घातक बीमारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु गांव के सार्वजनिक स्थानों मुख्य रूप से बस स्टैंड पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया। बता दें कि दुनिया भर में भयंकर संक्रमित कोरोना वायरस ने अपने प्रकोप से तहलका मचा दिया है और इसके इलाज के लिए उचित दवाई अब तक नहीं बन पाई है। इसलिए बचाव के लिए हमें अपने चारों ओर साफ सफाई तथा सामाजिक दूरी की नितांत आवश्यकता है। गांव में इस समाजहित के कार्य में इन दोनों युवाओं का साथ देने में नसीब दनौदा, मा ईश्वर सिंह, राजा राम, मेहर सिंह नैन, कृष्ण लोहान, सत्यवान नैन, अशोक दनौदा, राजेंद्र जांगड़ा, संदीप, जोगेंद्र नैन ने मुख्य भूमिका निभाई। जबकि तमाम ग्रामवासियों ने भी अपना भरपूर समर्थन दिया और इस बीमारी से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने का विश्वास दिलाया।
Scrap Copper recycling center Copper scrap buyer Scrap metal marketing
Copper cable scrap reuse, Scrap metal processing facility, Local copper scrap purchasing