सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना एक महामारी है, जिसने भारत ही नहीं, समस्त विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। बल्कि कोरोना ने समृद्ध और विकसित देशों को भी बेबस-सा कर दिया है। लेकिन भारत के बच्चे-बच्चे ने इसके विरूद्ध जंग लडऩे की ठान ली है। इसका एक उदाहरण नरवाना बस स्टैंड के पीछे कालोनी का दिया जा सकता है। जहां स्कूली बच्चे हर आने-जाने वालों के सेनेटाइज से हाथ धुलवा रहे हैं। इन छोटे योद्धाओं का कहना है कि बस स्टैंड से आगे विश्वकर्मा चौंक पर पुलिस का पहरा होने के कारण वाहन चालक बस स्टैंड के पास वाली गली से कालोनियों में निकल जाते थे। जिससे लॉक डाउन के नियमों की उल्लंघना हो रही थी। इसलिए उन्होंने इस गली में नाका लगाने की सोची, ताकि बाहर आने-जाने वालों के हाथ धुलवाकर ही उन्हें आगे जाने दिया जाए और कोरोना वायरस से कुछ तो बचाव किया जाए।
Aluminum scrap inventory management Aluminium stamping recycling Scrap metal compaction services
Scrap metal assessment Ferrous material collection services Iron scrapyard
Ferrous metal scrap, Iron scrap recycling depot, Metal scrap reclamation facility