सत्यखबर, सफीदों : कोरोना वायरस को लेकर सफीदों क्षेत्र के धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। अभी कई दिनों पूर्व सफीदों शहर स्थित स्वामी गौरक्षानंद गौशाला का स्थापना कार्यक्रम अति सुक्ष्म तरीके से आयोजित हुआ। वहीं हर वर्ष बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले दादी सती रानी मिलन समारोह का कार्यक्रम भी बदल दिया गया है। 24 मार्च को यहां दादी सती रानी यादगार स्थल पर निर्धारित वार्षिक मिलन समारोह को आयोजकों ने केवल पूजा-अर्चना करने तक समेट दिया है। पूजा अर्चना के दौरान भी दीवान व मोटान खानदान के लोगों अधिक तादाद में इक_ा होने की इजाजत नहीं होगी। समिति ने साफतौर पर निर्देश जारी किए हैं कि श्रद्धालु केवल आकर पूजा करें और जलपान लेकर अपने निवास को लौट जाएं। गौरतलब है कि सफीदों बाईपास पर स्थित ऐतिहासिक दादी सती रानी स्थल पर हरवर्ष देश-विदेश से हजारों की तादाद में दीवान व मोटान ख्खानदान के अलावा आम श्रद्धालुगण पहुंचते है। यहां पर हरवर्ष पूजा-अर्चना के साथ कीर्तन व विशाल भंडारे का भी आयोजन होता है। आयोजक समिति के अध्यक्ष मनोज दीवान ने बताया कि दादी सती रानियों की स्मृति में हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम मे देश-विदेश से कई हजार लोगों के शामिल होने की संभावनाएं थी और समिति की ओर से तैयारियां जोरशोर से चल रही थी लेकिन कोरोना वायरस मामले के दृष्टिगत प्रशासन की हिदायत अनुसार इसका आयोजन बहुत सीमित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में केवल दादियों की हवन-यज्ञ के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं नगर के रामपुरा रोड़ पर मकबरा पीर सब्बल सिंह बोरी धाम को भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को धाम के महंत गुरबचन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण आगामी 31 मार्च तक के लिए मकबरा पीर को बंद किया गया है। इस दौरान भक्तजनों का मकबरा पीर सब्बल सिंह बोरी के दर्शन नहीं हो पाएंगे। उन्होंने देशभर के अनेक राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे आगामी आदेशों तक दर्शनार्थ ना आएं। ज्ञात रहे कि मकबरा सब्बल सिंह बोरी पर अनेक राज्यों से हजारों लोग दर्शनार्थ लगातार आते रहते हैं। वहीं 23 मार्च शहीदी दिवस पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को महामारी के चलते रद्द कर दिया गया हैै। नगर पार्षदा के प्रतिनिधि सुनील बाबू ने बताया कि इस दिन के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है और शहीदों को श्रद्धांजलि जरूर अर्पित की जाएगी।
बाक्स:
जहाज व रेल की बुकिंग बुरी तरह से प्रभावित
कोरोना वायरस के भय के कारण सफीदों रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों पर रेल टिकट बुकिंग काफी कम हो गई है। रेलवे स्टेशन पर टिकट बिक्री कर रहे हरिओम शर्मा के अनुसार रोज औसतन आठ हजार रूपए की टिकट बिक्री होती थी जो घटकर 6500 रूपए के आसपास रह गई है। यही स्थिति दूसरे स्टेशनों की भी है। जहाज बुकिंग की स्थिति यह है कि वशिष्ठ ट्रेवल एजैंसी के मालिक चेतन वशिष्ठ के अनुसार पिछले एक सप्ताह से घरेलू गन्तव्य की टिकट भी बुक नहीं की गई है और पहले से बुक की गई सीटें रद्द कराने का सिलसिला जारी है जिनमें 90 प्रतिशत रद्द हो चुकी हैं। चेतन ने बताया कि उनकी एजैंसी के माध्यम से कोरोना वायरस प्रकरण से पहले रोजाना करीब पचास एयर टिकट बुक होती थी।
Aluminium scrap safety measures Scrap aluminium grade identification Metal reclamation and recovery yard