सत्यखबर गुरूग्राम, (मुकेश बघेल) – कोविड 2019 के मामले में जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए बहुत संस्थाएं, विश्वविद्यालय तथा लोग स्वेच्छा से सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। वे अपने आपको वोलेंटियर के तौर पर प्रस्तुत कर रहे हैं और जिला प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि कोविड 2019 संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन उनकी जो भी जिम्मेदारी लगाएगा उसके लिए वे तैयार हैं।
उपायुक्त अमित खत्री ने जिलावासियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, संस्थानों तथा सगठनों की ओर से मिल रहे सहयोग के आश्वासन पर उनका आभार जताया है और कहा है कि सभी संस्थाएं मिलकर अपने-अपने तरीके से कोविड 2019 संक्रमण को फैलने से रोकने के उपायों के बारे में आम जनता को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोई संस्था आम जनता को जागरूक करने में सहयोग दे सकती है तो कोई दूसरी संस्था आइसोलेशन वार्ड या क्वारनटाइन सुविधा उपलब्ध करवाने या सैनेटाईजर अथवा फेसमास्क लोगो में वितरित करने में सहयोग दे सकती है।
उपायुक्त खत्री को गुरूग्राम के एक नागरिक राधाकृष्णन टीआर अय्यर ने स्वयं को वालेंटियर के तौर पर प्रस्तुत करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में कोई जिम्मेदारी देने के बारे में लिखा है। उन्होंने अपना संपर्क नंबर भी शेयर किया है। इसी प्रकार श्री विश्वकर्मा स्किल युनिवर्सिटी की तरफ से भी इस महामारी को हैंडल करने के मामले में जिला प्रशासन को सहयोग देने का निर्णय लिया है।
युनिवर्सिटी के तरफ से उपायुक्त गुरूग्राम को भेजे गए सहयोग पत्र में अधिकारियों के नाम, उनके पद, रहने के स्थान तथा मोबाइल नंबर शेयर किए गए हैं। इन सभी ने कोविड 19 महामारी संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे जिला प्रशासन और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की है तथा इस मामले में अपने समर्थन का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि युनिवर्सिटी के सभी अधिकारी प्रशासन द्वारा दी जाने वाली जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं।
इसी प्रकार सहयोग देने के लिए विभिन्न संस्थाएं आगे आ रही हैं। जिला में स्थित विभिन्न आईटी कंपनियों ने भी जिला प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
Segregation of aluminum scrap Scrap aluminium pricing trends Metal waste removal
Scrap metal recovery yard Ferrous metals trading Iron scrap melting
Ferrous material pricing strategies, Iron scrap smelting, Metal reuse operations