सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)। राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी का हुआ नेशनल एथलीट मीट में चयन। गत 1 से 5 अक्तूबर तक हिसार जिला स्थित डाटा पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित की गई राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के गांव सुरेहती पिलानियां निवासी खिलाड़ी भूपेंद्र ने लोंग जंप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है, तो वहीं उनका चयन सीबीएसई बोर्ड द्वारा ही कर्नाटक राज्य में आयोजित की जा रही नेशनल एथलीट मीट, 2018 में हो गया है।
इस बारे में खुशी जताते हुए खिलाड़ी भूपेंद्र ने बताया कि उसकी आरंभ से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि थी तथा आज अपनी इसी रूचि के कारण उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता व परिवार सदस्यों सहित कोच धर्मचंद पीटीआई को दिया।
Metal reclamation site Ferrous material business operations Iron scrap retrieval yard
Ferrous material automation, Iron scrap recovery strategies, Metal recycling best practices
Scrap metal market trends for aluminum High-quality aluminium scrap Scrap metal legal compliance