Haryana
क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में धूमधाम से मनाई पटेल
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे के ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल में संचालक विक्रम चौधरी की अध्यक्षता में सरदार पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। जिसमें शिक्षकों ने स्कूली बच्चों को लौहपुरूष के जीवन की उपलब्धियों से अवगत करवाते हुए कहा कि देश की एकता में सरदार पटेल के सराहनीय योगदान […]
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे के ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल में संचालक विक्रम चौधरी की अध्यक्षता में सरदार पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। जिसमें शिक्षकों ने स्कूली बच्चों को लौहपुरूष के जीवन की उपलब्धियों से अवगत करवाते हुए कहा कि देश की एकता में सरदार पटेल के सराहनीय योगदान को कभी भुलाया नही किया जा सकता। प्रिंसिपल सोनिया चौधरी ने बताया कि आजादी के समय छोटी-छोटी रियासतों में बंटे देश को सरदार पटेल ने मिलाकर एक संघ का रूप दे दिया। उनके प्रयासों की बदौलत भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है।
उन्होंने छात्रों को लौहपुरूष के जन्मदिवस पर छात्रों एवं अध्यापकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने स्कूली छात्रों को राष्ट्रीय एकता व आपसी भाईचारें को बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हुए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को हमेशा याद रखने का संदेश दिया। वहीं क्षेत्र के गांव गोंदर स्थित ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, गीता निकेतन आवासीय विद्यापीठ, आर्य विद्यापीठ बस्तली, महर्षिवेदव्यास स्कूल बस्तली, एमएस पब्लिक सीसे स्कूल निसिंग सहित महाराणा प्रताप पब्ल्कि स्कूल ओंगद में विद्यार्थियों व अध्यापकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।