मतलौडा , राजीव शर्मा
-मतलौडा के सरस्वती कॉलेज में खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय मतलौडा के प्राचार्य रमेश सहरावत मुख्त अतिथि के रूप में पहुंचे। मुख्य अतिथि ने खेलो का शुभारम्भ किया। खेल प्रतियोगिता शुरू होते ही कुछ ही देर बाद इंद्रदेवता प्रसन्न हो गए जिससे तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश होने के कारण कुछ खेल प्रतियोगिता 20 अगस्त को सरस्वती कॉलेज में करवाई जाएगी। हैंडबॉल अंडर19 में जीएसएसएस भंडारी स्कूल की टीम ने जी डी एच एस भण्डारी को हराया ,जीजीपीएस खुखराना ने जीएसएसएस भंडारी को हराया। हैंडबॉल अंडर 17 में जीएसएसएस वेसर ने शिवा स्कूल नारा को हराया ,एम् यु आई रेर मुनक ने जीएसएसएस नोहरा को हराया ,जीएसएसएस अलूपुर नैन ने टैगोर कालखा को हराया। वालीवॉल अंडर 17 में जीएचएस भादड़ ने जीजीवीपी भादड़ को हराया। इस मोके पर समशेर पीटीआई ,देवेंद्र डीपीई ,संदीप डीपीई ,महिपाल डीपीई केलापति डीपीई ,मीना पीटीआई ,अनीता पीटीआई ,रमेश डीपीई ,अश्वनी पीटीआई ,रमेश डीपीई ,सुरेश मोर डीपीई ,जगदीश पीटीआई ,नवनीत मेजर पीटीआई ,राकेश पीटीआई व संदीप पीटीआई आदि मौजूद रहे।