सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :- गत 16 अक्तूबर से चल रही हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के आहन पर हड़ताल को हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के पूर्व राज्य प्रेस प्रवक्ता मा. मनीराम भिखेवाला ने समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा की खट्टर सरकार सभी विभागों का निजीकरण करने पर तुली हुई है, जो कि किसी भी हालत में जनहित के लिए सही नहीं ठहराया जा सकता।
मनीराम ने कहा, यह सरकार केवल पूंजीपतियों के हक में काम कर रही है, जिसे हजरस सहित हरियाणा का प्रत्येक कर्मचारी इन जनविरोधी नीतियों को लागू नहीं होने देगा और हर सम्भव कुर्बानी देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों के लिए लड़ाई नहीं लड़ रहे, बल्कि वे आने वाली पीढिय़ों के लिए सरकारी विभागों का बचाने के प्रयास में हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे एक छत के नीचे आकर खट्टर की खटारा सरकार को झुकाने का काम करें, ताकि यह प्रदेश पूंजीपतियों के प्रहार से बचा रह सके।
Metal retrieval Ferrous metal scraps Iron scrap recovery plant
Ferrous metal reusing, Iron recovery plants, Metal waste removal
Aluminium scrap life cycle assessment Aluminum recycling facility Global metal commodity trade
lasuna order online – diarex canada buy generic himcolin for sale