सत्यखबर,टोहाना( सुशिल सिंगला )
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीडीपीओ कार्यालय पर जडा ताला। सीएम व कृषि मंत्री ने की है छोटी सरकार की बेईज्जती। बेईज्ज्ती करने पर माफी मांगे सीएम व कृषि मंत्री- सरपंच। मांगे नही मानी तो तंबू गाडकर करेंगे अनिश्ििचतकालीन प्रदर्शन। प्रदेश सरकार द्वारा लाए जा रहे ई पंचायत नियम के विरोध में सीएम आवास पर प्रदर्शन के लिए गए सरपंचो ने प्रदेश के मुख्यिा एंव कृषि मंत्री उनकी बेईज्जती करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते भाजपा प्रदेशााध्यक्ष के ग्रहक्षेत्र में सरपंच एंव ग्राम सचिव यूनियन ने बैठक कर इस मामले की निंदा की। सरपंच और ग्राम सचिव यूनियनो का जब गुस्सा बढ गया तो उन्होने पंचायत मंत्री के अंडर आने वाले पंचायत विकास अधिकारी कार्यालय तो ताला जडकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दोरान उन्होने सीएम व कृषि मंत्री से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही। उन्होने कहा कि उनकी मंाग पर ध्यान नही दिया तो वे इस कार्यालय के समक्ष धरना देकर बैठ जाएंगे। उन्होने कहा कि एक ओर सरकार पंचायतो को छोटी सरकार कहती है लेकिन दुसरी ओर उनकी बेईज्जती की जाती है।
Eco-friendly scrap metal handling Ferrous material environmental impact assessment Iron scrap yard services
Ferrous material connections, Iron material reclamation, Scrap metal value optimization
Aluminium scrap repurposed products Aluminium recycling energy consumption Scrap metal logistics services