Jhajjar
खड़े ट्रक से टकराई पिकअप गाड़ी, परिचालक की मौत,चालक हुआ घायल

सत्यखबर,झज्जर (जगदीप राज्याण)
झज्जर में गांव बाढ़सा के पास केएमपी पर एक सड़क हादसे में जहां पिकअप गाड़ी के परिचालक की गंभीर चोटों के चलते मौत हो गई,वहीं गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल हुए गाड़ी के चालक को उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक परिचालक की पहचान मोहनलाल मीणा निवासी राजस्थान के रूप मेंहुई है। पुलिस के अनुसार पिकअप गाड़ी का चालक राकेश व परिचालक मोहन लालराजस्थान के दौसा से मुज्जफरगगर के लिए चले थे।
जब वह यहां केएमपी परगांव बाढ़सा के पास पहुंचे तो वहां सड़क पर खड़े एक ट्रक में उनकी पिकअगाड़ी जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि परिचालक मोहन लाल ने जहां गंभीरचोटों के चलते दम तोड़ दिया,वहीं चालक राकेश घायल हो गया। चालक राकेश कोउपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर इसमामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।