Haryana
खण्ड स्तरीय अंतर युवा मण्डल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गांव बेलरखां की व्यायाम शाला में खण्ड स्तरीय अन्तर युवा मण्डल खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस नेत्री प्रभा माथुर व समाजसेवी लक्ष्मण मिर्धा ने शिरकत की। शुभारम्भ दिव्य किरण संस्था […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गांव बेलरखां की व्यायाम शाला में खण्ड स्तरीय अन्तर युवा मण्डल खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस नेत्री प्रभा माथुर व समाजसेवी लक्ष्मण मिर्धा ने शिरकत की।
शुभारम्भ दिव्य किरण संस्था की डायरेक्टर रिया जांगड़ा द्वारा रिबन काटकर किया गया। मुख्यातिथि प्रभा माथुर ने कहा कि व्यायाम, खेल से शारीरिक विकास होता है और अनुशासन की भावना आती है। उन्होंने खिलाडिय़ों को किसी न किसी खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग की नैशनल कबड्डी, महिला कुश्ती भार वर्ग 42 व 55 किग्रा., पुरुष कुश्ती भार वर्ग 48, 55, तथा 70 किग्रा., महिला रेस 100 व 400 मी, पुरुष रेस 400 व 800 मी तथा पुरुष व महिला वर्ग में रस्साकस्सी व लंबी कूद करवाई गई। प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाडिय़ों को प्रमाण-पत्र व उचित इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि साधुराम, सुरेन्द्र गोयत, विकास, रणधीर, अनिल, जसमेर, राजेश, जगरूप चहल, महेन्द्र सिंहमार, सत्यनारायण पांचाल आदि मौजूद थे।