सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के महाराजा जनमेजय खेल स्टेडियम में शनिवार को 2 दिवसीय खण्ड स्तरीय विद्यालय शिक्षक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि लैकरोस गेम्स के राज्य प्रधान अरूण खर्ब रहे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता बीईओ नरेश वर्मा ने की। प्रतियोगिता में खंड के गुरूजनों ने जमकर दौड़ लगाई और अन्य कई खेलों में हाथ आजमाया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि अरूण खर्ब ने कहा कि कौशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती हैं, ठीक उसी प्रकार खेलों को जीजान और खेल की भावना से खेला जाए तो विजय निश्चित है।
उन्होंने कहा कि खेल में चुनौतियों का सामना करना हमें जीवन की चुनौतियों से निबटना सिखाता है। सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने में खेलों की अहम होती है। समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए खेलकूद को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं शिक्षकों के मानसिक तनाव को दूर करने व स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में अपना अहम योगदान देंगे।
Copper scrap reprocessing Copper scrap processing Sustainable scrap metal practices
Copper cable processing, Metal residue reclamation, Scrap copper market trends