सत्य खबर सफीदों (राजेश रंगा) :- हरियाणा के सफीदों में सत्य खबर द्वारा सब्जी मंडी की एक खबर दिखाई गई थी…जिसमें संबजी मंडी में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने का मुद्दा उठाया गया था….ऐसे में प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए गए और आज सफीदों की सब्जी मंडी को नई अनाज मंडी के अंदर शिफ्ट कर दिया गया है
वहीं दुकानदारों ने लॉक डाउन के चलते प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम की सरहाना की है…इसको लेकर दुकानदारों का क्या कुछ कहना है…आइये आपको सुनवाते हैं….
https://youtu.be/th7Zm4cTVTM
बहराल आज शिफ्ट की गई सब्जी मंडी का पहला दिन था…जिसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर आए…और साथ की साथ दुकानदार भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिग को लेकर जागरुक कर रहे थे
Aluminium stamping scrap recycling Aluminium scrap demand analysis Metal scrap logistics