सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक) – सोनीपत खरखौदा मे पुलिस प्रशासन ट्रैफिक रूल तोडने वालो पर सख्त होने के कारण सुर्खीयो मे आया हुआ हैं। खरखौदा कस्बे मे ट्रैफिक पुलिस मे राजबहादुर सिंह ने शहर मे दोपहिया वाहनो को गलत साईड व बेतरकीब तरीके से चलाने पर सिकंजा कस दिया हैं। अब खरखौदा मे बिना हैल्मेट बाईक सवार, बिना सीट बेल्ट के कार चालक व पटाखे छोडती बुल्ट मोटरसाईकिल को शहर मे दिखायी नही देते। राजबहादुर खरखौदा के ऐसे पुलिस कर्मी हैं जो पूरी ईमानदारी से काम कर रहे है। शहरवासी रवि कंसल ने बताया कि अब खरखौदा मे राजबहादुर जैसे पुलिसकर्मी होने के कारण जो दिन भर पटाखो की आवाज आती रहती थी बंद हो गयी हैं।
Metal recycling reprocessing Ferrous material outreach programs Iron scrap treatment
Ferrous material retrieval, Iron recovery strategies, Scrap metal shearing
Aluminum recycling market trends Aluminum recycling consultation Metal scrap logistics