सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – प्रदेश में हुई भारी बारिश और औलावृष्टि ने किसानों की फसलों को तहस नहस कर दिया है…जिसके चलते सरकार ने खराब फसलों की गिरदावरी के लिए प्रशासन को आदेश दिए हुए हैं..इसी कर्म के चलते पलवल में विधायक जगदीश नायर और अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ ने गांव सौंदहद, गढीपट्टी, बंचारी के साथ-साथ हथीन क्षेत्र के गांव अंधोप, डाढका और बौराका का दौरा किया…और खराब हुई फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया…
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन की ओर से फसलों को पहुंचे नुकसान का आंकलन करने के लिए विशेष गिरदावरी कराई जा रही है…राजस्व एवंम आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी गांव-गांव जाकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं
वहीं होडल विधायक जगदीश नायर ने कहा कि पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि से क्षेत्र में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है…बारिश के बाद दूसरे दिन तक खेतों में एक एक फुट ओले जमा हो गए…अधिकारिक रिपोर्ट के आधार पर होडल विधानसभा क्षेत्र में 80 से 90 प्रतिशत तक गेहूं की फसल खराब हो गई है…रिपोर्ट तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल से इस संबंध में बातचीत की जाएगी और होडल विधानसभा क्षेत्र के किसानों को फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाएगा।
फिलहाल देखना होगा कि गिरदावरी करने के बाद किसानों को कब तक खराब हुई फसलों का मुआऴजा मिलता है..या फिर किसानों को खराब हुई अपनी मेहनत के लिए इंतजार करना पड़ेगा…ये तो वक्त ही बताएगा..
Scrap aluminum transportation Aluminium scrap recovery techniques Scrap metal buyers
Metal waste remolding Ferrous material corporate social responsibility Iron scrap dealers
Ferrous waste regulatory standards, Scrap iron repurposing, Scrap metal salvage
Hi there! Your website is top-notch. Partner with us to encourage responsible battery disposal and recycling practices Scrap battery recovery scheme Adios, and may your adventures be truly remarkable