सत्यखबर पिहोवा ( पुनीत सांगर ) – खाद्य आपूर्ति मंत्री हरियाणा कर्ण देव कमबोज ने आज दोपहर अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया और किसानों व व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। मीडिया से बातचीत करते हुए कमबोज ने कहा कि उन्हें पिहोवा के कुछ व्यापारियों ने पंडिग पेमेंट की शिकायत की थी।
जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आज शाम बकाया राशि का भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं। कम्बोज ने किसानों से आह्वान किया कि वातावरण को शुद्ध रखने वाले भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए पराली को न जलाएं। किसानों की धान खरीद में देरी को नमी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ज्यादा नमी के कारण कुछ किसानों को इससे परेशानी हुई। हरियाणा सरकार के प्रबंधों की सराहना करते हुए कहा कि उचित प्रबंधन के चलते किसान व व्यापारी वर्ग
बेहद खुश हैं।
Metal reclamation and recovery solutions Ferrous material market dynamics Iron waste recovery center
Ferrous scrap yard management, Iron scrap utilization and reclamation, Metal recuperation yard
Mixed aluminium scrap Domestic aluminium scrap market Metal reclamation center