सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सतीश सेतिया ने बताया कि विभाग द्वारा दिसम्बर माह में डिपो धारकों के माध्यम से ऑनलाइन राशन कार्डों पर जिसमें एएवाई राशन कार्डों पर 20 किलोग्राम गेहूं व 15 किलोग्राम बाजरा प्रत्येक कार्ड पर दिया जाएगा। उसी प्रकार बीपीएल व ओपीएच राशन कार्डों पर क्रमश: 2 किलोग्राम गेहूं वह 3 किलोग्राम बाजरा प्रति व्यक्ति वितरित किया जाएगा।
उसी प्रकार एएवाई व बीपीएल राशन कार्डों पर 2 लीटर हैफेड सरसों का तेल 20 रूपए प्रति लीटर व एक किलोग्राम लेवी चीनी साढ़े 13 रुपए प्रति किलो की दर से जारी की जाएगी। उपरोक्त अनुसार ही नवंबर माह में राशन वितरित किया गया है। राशन कार्ड धारक हरियाणा में किसी भी डिपो पर राशन ले सकता है। उपरोक्त वस्तुओं के अतिरिक्त विभाग द्वारा अन्य कोई और वस्तु डिपुओं पर जारी नहीं की जा रही है। अगर कोई डिपो धारक अन्य वस्तुओं जैसे चाय व माचिस आदि देने के लिए बाध्य करता है तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दें।
विभाग द्वारा एपीएल के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं जोकि नागरिक सेवा केंद्र पर जाकर सरल की वेबसाइट पर ऑनलाइन बनवाए जा सकते हैं। कार्डधारक डिपो धारक से राशन प्राप्ति की प्रिंटेड रशीद जरूर से जरूर लें और अन्य प्रकार की जानकारी उपभोक्ता विभाग की वेबसाइट पर जाकर ले सकता है।
Scrap aluminium reprocessing methods Aluminium scrap end-of-life solutions Metal waste reutilization