Haryana
खालड़ा फेन जनसेवा ग्रुप द्वारा सम्मान समारोह में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – सम्मान समारोह आयोजित कर उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को किया सम्मानित। बृहस्पतिवार को महेंद्रगढ़ के सतनाली चौक स्थित गौतम बुद्ध कराटे एकेडमी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे खालड़ा फेन जनसेवा ग्रुप अध्यख मनीष राजपूत व संदीप सेठ द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को […]
सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – सम्मान समारोह आयोजित कर उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को किया सम्मानित। बृहस्पतिवार को महेंद्रगढ़ के सतनाली चौक स्थित गौतम बुद्ध कराटे एकेडमी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे खालड़ा फेन जनसेवा ग्रुप अध्यख मनीष राजपूत व संदीप सेठ द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनीष राजपूत ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले की पावन मिट्टी ने बहुत-सी प्रतिभाओं को जन्म दिया है, यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस पावन धरा के वासी है। उन्होंने कहा कि जिला में शिक्षा से लेकर खेल के मैदान तक हुनर में कमी नहीं है। हमारे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उच्च स्थानों पर पहुंच चुके हैं तथा बहुत-से उच्च पदाधिकारी भी दिए हैं। यहां की प्रतिभाएं देश की बड़ी-से-बड़ी परीक्षाओं व प्रतियोगिताओं में अपने जिले का नाम रोशन कर रही हैं। महेंद्रगढ़ के बच्चे खेल में मैदान में पीछे नहीं हैं। हमारे क्षेत्र के बच्चे कंचन, मुस्कान, स्वाति, गायत्री, गरिमा, खुशबू, आंशिका, मयंक, साहिल, पीयूष ने येलो बेल्ट तथा नीतीश, मोहित, जागृव, राहुल, साहिल ने भिवानी में आयोजित प्रतियोगिता में ब्राउन बेल्ट का जीतकर सफलता प्राप्त कर की है, जो बहुत-ही खुशी की बात है।
उन्होंने कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि हम प्रतिभाओं का मान-सम्मान कर उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें। विजेता बच्चों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने कोच लोकेश सैनी तथा माता-पिता को दिया। इस मौके पर खालड़ा फेन जनसेवा ग्रुप के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए लोकेश सैनी व संदीप सेठ ने कहा कि ग्रुप द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जो प्रयास किए जा रहे हैं वह बहुत ही बेहतरीन कदम है। इस मौके पर प्रीतम, संदीप, बीरेंद्र, मनीष शर्मा, रवीन्द्र सैनी, राकेश सैनी, मोनू सैनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।