सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – गांव बरास स्थित ग्राम सचिवाल्य में बिजली विभाग के एसडीओ युवराज सिंह की ओर से खुल्ला दरबार लगाया गया। जिसमें बिजली बोर्ड व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई ब्याज माफी स्कीम के तहत बिल भरवाए गए। स्कीम के तहत जून 2018 से पहले केे रूके बिलों का ब्याज माफर कर अदायगी करवाई गई।
वहीं बिजली चोरी के बिलों पर भी माफी देकर भरवाया गया। इस दौरान 22 लोगों को बिजली कनैक्षन देकर नए उपभोक्ता बनाया गया। विभाग के एसडीओ ने बताया किे खुल्ले दरबार में 70 के करीब उपभोक्ताअपनी बिजली बिल संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे। जिनका मौके पर समाधान किया गया। वहीं स्कीम के तहत पुराने रूके बिलों पर ब्याज माफी देकरे मौके पर भरवाया गया।
जबकि कुछ उपभोक्ताओं के बिलों को ठीक किया गया। जो एक दो दिन में बिलों की अदायगी करेगें। उन्होंने बताया कि दरबार में 12 उपभोक्ताओं के करीब पौने तीन लाख रूपए माफ किए गए। मौके पर जेई जोगिंद्र सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
Scrap metal weighing services Ferrous material entrepreneurship Iron scrap recycling center
Ferrous metal recycling knowledge, Iron waste reclamation depot, Metal recycling and recovery solutions
Aluminium recycling industry compliance Aluminium scrap treatment Metal pricing services