सत्यखबर, सफीदों: उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती पंचायत ने सरपंच सुशील कुमार की अगुवाई में कोरोना वायरस से बचाने के लिए मंगलवार को ग्रामीणों में नि:शुल्क मास्क व सेनिटाइजर बांटे गए। अपने संबोधन में सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रमित वायरस है और ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है। सावधानी और सतर्कता से ही इस भयंकर खतरे से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरी ग्राम पंचायत पूर्ण रूप से इस महामारी से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन के साथ है। गांव में कोरोना की रोकथाम के लिए कल स्प्रे करवाया जाएगा। इस मौके पर ग्राम सचिव ईश्वर सिंह, राम सिंह नंबरदार, विजयपाल पंच, सूबे सिंह, विक्की व नरेश मौजूद थे।
Scrap aluminium volume estimation Aluminium scrap pre-treatment Metal reclamation and recovery services
lasuna over the counter – where to buy lasuna without a prescription buy himcolin sale