सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव रामनगर में खेत में काम कर रहे एक युवक की सांप के काटन से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर गांव का अंकित (23) खेत में काम कर रहा था कि अचानक उसे सांप ने काट लिया। किसी ने परिजनों को इस बाबत सूचना दी। परिजन अंकित को लेकर तुरंत सफीदों के सरकारी हॉस्पिटल में लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित अपने पीछे 8 माह की लडक़ी छोड़ गया है और वह खेती करके परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
Aluminium scrap resources Scrap aluminium business opportunities Metal recycling recovery