सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय शिक्षा विभाग के शिक्षकों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन हुआ। जिसमें बीईईओ बलजीत पुनिया ने विजेता शिक्षक खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। बलजीत पुनिया ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना है, ताकि वो भी शिक्षकों से प्रेरणा लेकर खेलों में अपना मुकाम हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इसलिए शारीरिक व मानिसक रूप से स्वस्थ होने के लिए खेलों में नियमित रूप से भाग लेना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में रस्साकस्सी, तीन टंगी दौड़, क्रिकेट, वॉलीबाल, चक्का फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद सहित अनेक खेल करवाए गए। प्रतियोगिता के रस्साकस्सी के 18-45 आयु वर्ग में मेें कलस्टर बेलरखा की टीम प्रथम रही। इसके अतिरिक्त तीन टंगी दौड़ मेें अनिल लोहान व रणबीर ने प्रथम, शतरंज में उझाना स्कूल का देवेन्द्र सिंह प्रथम, बीरमति ने 100 मी., डिस्कस थ्रो में, शॉट-पुट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पुरूषों के गोला फेंक में अजमेर ढुल व राकेश दलाल ने प्रथम स्थान, लंबी छलांग में जगदीप बेरवाल प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई। इस अवसर पर अनिल लोहान, नरेश नंबरदार, राकेश मोर, अजमेर ढुल, बलविन्द्र कुंडू, त्रषिपाल गुप्ता, मेहर सिंह नैन, दिलबाग जाखड़, आजादो पीटीआई, अनिल, पूनम ढिल्लो, देवेन्द्र शास्त्री सहित अनेक शिक्षक व पीटीआई मौजूद रहे।
Scrap aluminium supply network Aluminium scrap sustainable practices Metal reutilization
Metal waste reprocessing plant Ferrous material operational efficiency Iron alloy recycling
Ferrous material recycling global impact, Scrap iron reclaiming yard, Metal reclamation and reprocessing