Haryana
खेलों से बच्चों को उनकी क्षमताओं का अहसास होता है: रविंद्र आर्य
सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – नगर के जींद रोड स्थित आदी शंकराचार्य कांवेंट पब्लिक स्कूल में चल रही पांच दिवसीय सी.बी.एस.ई.अंतर्राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में तीसरे दिन भाजपा युवा नेता रङ्क्षवद्र आर्य व ब्लांक समिति सदस्य संजय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर […]
सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – नगर के जींद रोड स्थित आदी शंकराचार्य कांवेंट पब्लिक स्कूल में चल रही पांच दिवसीय सी.बी.एस.ई.अंतर्राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में तीसरे दिन भाजपा युवा नेता रङ्क्षवद्र आर्य व ब्लांक समिति सदस्य संजय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रङ्क्षवद्र आर्य व संजय कुमार ने कहा कि खेल प्रतियोगिता स्कूल के स्वास्थ्य का आईना होता है, जिससे पता चलता है कि स्कूल के बच्चें कितने फूर्तिलें और प्रतिभावान है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता निरंतर करवाई जाने से बच्चों को भी अपनी क्षमताओं का अहसास होता है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को कभी हार या जीत के लिए नहीं खेलना चाहिए, बल्कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए खेलना चाहिए। स्कूल प्राचार्य हेमंत गौत्तम ने बताया कि तीसरे दिन अंडर-17 के लडकों में डी.ए.वी. हिमाचल ने डी.ए.वी. बिहार को 11-10 से हराया। लड़कियों में आरपीएस स्कूल नारनौल हरियाणा ने इंडियन स्कूल उमान देश की टीम को 13-8 से हराया। अंडर-19 के लडक़ों में दयावंती स्कूल यू.पी.ने शंकर स्कूल गुजरात को 11-5 से हराया। वहीं लड़कियों में मिलिनयम स्कूल महाराष्ट्र ने रेड रोज स्कूल दिल्ली की टीम को 9-1 से हराया। प्रतियोगिता में भारत के राज्यों से 80 टीमें व 7 देश यू.ए.ई. दुबई, उमान, दोहा, कतर, श्रीलंका सल्तनत देशों से 14 टीमों ने भाग लिया है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन कलाधारी गौतम, निर्देशक अमित गौतम, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।